Aaj Samaj (आज समाज), Weather, नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर अभी थमा नहीं है। हरियाणा व हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में इन दिनों जहां कई जगह पर तेज धूप और उमस से जनजीवन बेहाल है, वहीं देश के कुछ राज्य भारी बारिश से बेहाल हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, तेलंगाना में आज भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते राज्य सरकार ने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी 20 सेमी बारिश हुई है। केरल में भी बारिश दर्ज की गई है।
इन राज्यों में भी आज भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आंध्रप्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ के लिए भी आज आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में आज और कल भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार आठ सितबंर तक प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है।
ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में भी आज बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तटीय आंध्रप्रदेश और यनम के विभिन्न क्षेत्रों में भी आज बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। केरल और माहे में भी आज बहुत भारी वर्षा होगी। यहां 115.6 से 204.4 सेमी वर्षा दर्ज की जा सकती है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के पास 45-55 किलोमीटर से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। आईएमडी अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित जगह रहने और समुद्र किनारे न जाने की चेतावनी दी है।
उत्तराखंड में थमा बारिश का दौर, हिमाचल में अलर्ट
उत्तराखंड में जहां बारिश का दौर थम गया है वहीं हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश जारी है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, कुमाऊं के बागेश्वर व पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं, दून समेत गढ़वाल के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम तकरीबन साफ रहेगा है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने हिमाचल के सात जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, शिमला और मंडी में में येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार तक इन जिलों में बारिश जारी रह सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम, पारा 40 डिग्री
देश की राजधानी व एनसीआर में सितंबर में गर्मी का सितम जारी है। चार सितंबर को दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का तापमान 2 से 3 डिग्री कम हो सकता है। शाम को हल्की और बूंदाबांदी होने का अनुमान है। वहीं, 6 सितंबर से तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें :
- Udhayanidhi Stalin का सिर कलम करने पर 10 करोड़ का ईनाम: संत परमहंस आचार्य
- Aditya L1 Mission: इसरो ने दूसरी बार बढ़ाई आदित्य-एल1 की आर्बिट
- Assembly BypoAditya L1 Missionlls: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
Connect With Us: Twitter Facebook