Aaj Samaj (आज समाज), Weather Heatwave, नई दिल्ली: उत्तर और मध्य भारत के सभी राज्यों में इस बार होली के आसपास लू (हीटवेव) चलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार इसका कारण एक यह कि दक्षिण भारत में दो सप्ताह पहले फरवरी में ही तापमान बढ़ने की शुरुआत हो चुकी है और दूसरा जल्द लू वाला मौसम शुरू होने का कारण, इस दफा होली का मार्च के आखिरी सप्ताह में होना है।
महाराष्ट्र और ओडिशा तक दिन का तापमान 4-6 डिग्री तक ज्यादा
तापमान में वृद्धि को लेकर मौसम विभाग कहा कहना है कि दक्षिण भारत के सभी राज्यों से महाराष्ट्र और ओडिशा तक इन दिनों दिन का तापमान 4-6 डिग्री तक ज्यादा यानी 33 डिग्री से ऊपर दर्ज हो रहा है। उन्होंने कहा है कि यह ट्रेंड इस बार फरवरी में पहले हफ्ते से ही दर्ज होने लगा, जो बीते दो साल में तीसरे हफ्ते में शुरू हुआ था।। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बीते दो वर्षों से उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में प्री-मानसून सीजन में तापमान बढ़ने का जो ट्रेंड दिखा है, वही इस बार जारी रहेगा।
आईएमडी के पूर्व महानिदेशक केजे रमेश
आईएमडी के पूर्व महानिदेशक केजे रमेश ने कहा है कि वह मौसमी चक्र के ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जब सर्दी खत्म होते ही बिना वसंत (न सर्दी, न गर्मी) आए सीधे गर्मी आ रही है। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) के अध्ययन में पाया गया है कि देश में बीते 45 साल में लगातार 540 महीनों में एक भी महीना ऐसा नहीं गुजरा, जब मौसम की कोई चरम घटना न हुई हो। 2023 के दौरान ही 365 दिन में से 318 दिन देश मौसम की चरम घटनाओं से गुजरा और कोई भी राज्य अछूता नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: