Weather Havoc In Telangana: तेलंगाना में अब आफत की बारिश, बाढ़ जैसे हालात

0
341
Weather Havoc In Telangana
तेलंगाना में अब आफत की बारिश

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Havoc In Telangana, हैदराबाद: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के अलावा राजस्थान व गुजरात के बाद बारिश व बाढ़ ने अब तेलंगाना में तबाही मचाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर 31 जुलाई से एक केंद्रीय टीम तेलंगाना जाएगी और नुकसान का आकलन करेगी। भारी बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सड़कें तालाब बन गई हैं और घरों से निकलना दूभर हो गया है।

  • आज नुकसान का आकलन करने के लिए जाएगी केंद्रीय टीम
  • गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर जाएगा अंतर-मंत्रालयी दल 
  • भद्राचलम में गोदावरी नदी के बढ़ते जल स्तर पर हाई अलर्ट

गोदावरी खतरे के निशान से ऊपर, इलाके खाली करवाए

गोदावरी नदी का जल स्तर भद्राचलम शहर में खतरे के निशान को पार कर गया, जिसके बाद जिला अधिकारियों अलर्ट जारी करना पड़ा है। भद्राचलम में गोदावरी नदी का जल स्तर 56 फीट है। अधिकारियों ने कहा, अगर जल स्तर 60 फीट तक भी बढ़ता है तो हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि यहां के गांवों में राहत अभियान चलाया जा रहा है और सभी जिला अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। भद्राचलम में गोदावरी नदी के बढ़ते जल स्तर पर भद्राद्री कोठागुडेम जिला कलेक्टर प्रियंका आला ने कहा कि लगभग 27 कॉलोनियों और गांवों को खाली करा लिया गया है।प्रियंका ने बताया कि कुल 790 परिवार, जिनमें 2321 लोग शामिल हैं, उन्हें निकाला जा चुका है। जिला कलेक्टर ने कहा, शनिवार रात से बचाव अभियान जारी है।

स्थिति से गृह मंत्री अमित शाह को अवगत करवाया : किशन रेड्डी

केंद्रीय पर्यटन मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने नई दिल्ली में मुलाकात कर स्थिति से गृह मंत्री अमित शाह को अवगत करवाया जिसके बाद गृह मंत्री ने राज्य में केंद्रीय टीम भेजने का निर्णय लिया है। किशन रेड्डी ने कहा कि अमित शाह ने गृह सचिव को बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए तुरंत एक उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम तेलंगाना भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन द्वारा किए गए नुकसान और राहत कार्यों का मौके पर आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम 31 जुलाई से राज्य का दौरा करेगी।

हरियाणा में कमजोर पड़ा मानसून

चंडीगढ़। हरियाणा में अब मानसून कमजोर पड़ गया है। अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश होने के आसार नहीं है। एक दो जगह इस बीच हल्की बारिश होने का अनुमान है। ्रप्रदेश में 29 जुलाई तक 310 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 59 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.