Weather Forecast Report: उत्तर भारत से पूर्वोत्तर तक पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट

0
321
Weather Forecast Report
उत्तर भारत से पूर्वोत्तर तक पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Forecast Report, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ों और मैदानों से लेकर पूर्वोत्तर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है और फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी है। अगले सप्ताह देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है।

  • अम्बाला और आसपास के इलाकों में सुबह से हो रही बारिश

उत्तराखंड में 24 घंटों में 9 लोगों की मौत

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में भूस्खलन और अन्य घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। रामपुर में एक होटल बह गया और उत्तरकाशी में सड़क टूट गई। पौड़ी गढ़वाल और काठगोदाम में फंसे करीब 165 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

सड़क बाधित, जम्मू में रोकी अमरनाथ यात्रा

उधर, जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों के टूटने से जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर भारी मलबा आ गया, जिसके चलते उसे बंद करना पड़ा। इसकी वजह से जम्मू में अमरनाथ यात्रा रोकनी पड़ी। हरियाणा के अम्बाला और आसपास के इलाकों में आज सुबह से बारिश हो रही है

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में भी आज हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति भी तेज रहेगी। इससे उमस भरी गर्मी भी कम होगी। बुधवार को भी सुबह धूप खिल गई थी। अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 118 रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook