Weather Forecast: उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 2 दिन, हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बर्फबारी का अनुमान

0
182
Weather Forecast
जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड में 2 हिमाचल में 3 दिन भारी बर्फबारी का अनुमान

Aaj Samaj (आज समाज), Weather Forecast, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बुधवार और गुरुवार को हुई भारी बर्फबारी के बाद भी अभी यहां और हिमपात होने का अनुमान है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी सहित कई राज्यों में अब भी खासकर सुबह-शाम ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। शुक्रवार को हरियाणा, दिल्ली व उत्तर भारत में अधिकतर जगहों पर धूप खिली रही लेकिन साथ चल रही ठंडी हवाओं ने धूप में होने वाली तपिश को खत्म कर दिया, जिससे लोगों को ठंड महसूस हुई।

हिमाचल में 566 सड़कें बंद, 1506 ट्रांसफॉर्मर ठप

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बर्फबारी होगी, वहीं, हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन तक बर्फबारी का अलर्ट जारी है। बर्फबारी के साथ हुई बारिश के कारण राज्य में छह नेशनल हाईवे समेत 566 सड़कें बंद हो गई हैं और 1506 ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। इससे हजारों गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। लाहौल-स्पीति में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है।

घना कोहरा, दिल्ली में विजिबिलिटी 25 मीटर

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। दिल्ली में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 25 मीटर रही और इससे कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं व कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं। हरियाणा में भी बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह घनी धुंध छाई रही। रेवाड़ी में जीरो तो जींद समेत अन्य जगह 20 मीटर से कम विजिबिलिटी रही। वहीं पंजाब के अमृतसर और जालंधर समेत अन्य जगह मौसम साफ रहा। बिहार के भी कई जिलों में अभी घना कोहरा पड़ रहा है।

शनिवार से इन राज्यों में फिर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से सोमवार तक पहाड़ी इलाकों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी और उत्तरी हिस्से के हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते फिर मौसम बिगड़ेगा। तीन से 5 फरवरी तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, और केरल में बारिश की संभावना है। वहीं यूपी के कई हिस्सों में चार फरवरी से तेज बारिश का अनुमान है। राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं।

कोहरे का कारण भी पश्चिमी विक्षोभ

विभाग के वैज्ञानिक आलोक यादव का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही कोहरे, बारिश और बर्फबारी के हालात बनते हैं। लगातार दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ही कोहरे में भी बढ़ोतरी का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे के आसार बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.