हिमाचल व उत्तराखंड में हल्की बारिश और हिमपात का अलर्ट, फिर बढ़ सकती है ठंड

0
363
Weather February 18 Update
हिमाचल व उत्तराखंड में हल्की बारिश और हिमपात का अलर्ट, फिर बढ़ सकती है ठंड

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Weather February 18 Update): पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। कल से 21 फरवरी तक इन जगहों पर मध्यम बारिश और बर्फबरी होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी दौरान हल्की बारिश व हिमपात का अलर्ट जारी है। कुछ पहाड़ी राज्यों में अगले तीन दिन तक बारिश होने की उम्मीद है। गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

अंबाला व आसपास कई जगह घना कोहरा

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज हरियाणा के अंबाला सहित राज्य में कई जगहों पर सुबह घना कोहरा रहा। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर भारत के अन्य कई इलाकों में मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना जताई थी। इसी के साथ देश में सक्रिय जेट वायु धारा के कारण खासकर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान बढ़ रहा है।

दिल्ली में कल से हल्के बादल की संभावना

उधर दिल्ली-एनसीआर में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 19-20 फरवरी को राजधानी दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी तेज धूप निकलने के कारण आने वाले दिनों में तापमान बढ़ सकता है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है।

इन जगह तेज सतही हवाएं चलने की संभावना

उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे से लेकर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं, जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद है। देश के अन्य हिस्सों में आने वाले पांच दिन तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।

पूर्वोत्तर व अंडमान निकोबार में ऐसा रहेगा मौसम

अंडमान निकोबार में अगले 5 दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. आनेवाले दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री रह सकता है।

ये भी पढ़ें : तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 42000 के करीब पहुंची

Connect With Us: Twitter Facebook