Himachal Weather : फिर बिगड़ा मौसम, अब 24 तक बारिश का दौर

0
96
Himachal Weather : फिर बिगड़ा मौसम, अब 24 तक बारिश का दौर
Himachal Weather : फिर बिगड़ा मौसम, अब 24 तक बारिश का दौर

दो दिन धूप खिलने से लोगों को मिली थी राहत

Himachal Weather (आज समाज), शिमला: दो दिन धूप खिलने के बाद बुधवार से प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बिगड़ गया है। बारिश का दौर शुरू हो चुका है जोकि आगे एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। जिसके बाद बुधवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया।

बारिश के साथ आंधी की भी संभावना

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा जोकि 24 सिंतबर तक चलेगा। इसके साथ ही कई स्थानों पर आंधी और बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है। प्रदेश मौसम विभाग ने इस दौरान खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से लोग परेशान

प्रदेश में बारिश के चलते हुए भूस्खलन के चलते दर्जनों सड़कें बाधित हैं जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला किन्नौर के निगुलसरी में नेशनल हाईवे-5 पर लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां सफर करना हजारों लोगों के लिए आफत बना हुआ है। पहले भूस्खलन के कारण बार-बार एनएच अवरुद्ध होता रहा। अब एनएच का करीब 65 मीटर हिस्सा पूरी तरह से धंस गया। ऐसे में वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम गए।

इस माह के अंत तक मानसून की वापसी संभव

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस माह के अंत तक प्रदेश से पूरी तरह से विदा हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में चल रहा बारिश का मौजूदा दौर मानसूनी गतिविधियों के चलते कम जबकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ज्यादा देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Himachal News : प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे सीएम : बिंदल