UP Weather Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह छाया कोहरा

0
44
UP Weather Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह छाया कोहरा
UP Weather Update : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह छाया कोहरा

आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी की यह संभावना

UP Weather Update (आज समाज), लखनऊ : नवंबर की शुरुआत में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यहां के कई हिस्सों में पूर्व से चली हवाओं के कारण ठंड में वृद्धि के साथ ही कोहरा भी दिखाई दिया। मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि सोमवार को प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज आदि में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

मौसम में यह परिवर्तन बंगाल की खाड़ी से उठी हवाओं के चलते देखा जा रहा है। ज्ञात रहे कि किसानों के लिए मौसम में ठंड का होना जरूरी है। गेहूं की बिजाई का यह समय है लेकिन तापमान में उछाल के चलते किसान परेशान हैं। मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में हालांकि तापमान में कोई बहुत ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देगा लेकिन तापमान में हल्की कमी जरूरी दर्ज की जाएगी।

इधर प्रदूषण की मार से जूझ रही दिल्ली

एक तरफ जहां पूर्वी यूपी में पूर्व दिशा से आ रही हवाओं ने मौसम में बदलाव लाया है वहीं राजधानी दिल्ली में हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण की समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो गई है। राष्टÑीय राजधानी में एक्यूआई 500 से ज्यादा है और यह बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।

बुधवार तक राहत के नही आसार

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दो दिन तक किसी तरह की राहत की संभावना नहीं है। इसलिए सांस रोगियों को घरों से कम से कम बाहर आना चाहिए। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक राष्ट्रीय राजधानी में हवा बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी। रविवार को हवा की गति 5 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। अगले दो-तीन दिन भी यही स्थिति बने रहने से हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद कम ही है। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Assembly Session : जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज होगा शुरू

पड़ोसी राज्य जला रहे पराली, दिल्लीवासी पटाखे

राजधानी में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पड़ौसी राज्यों यूपी, हरियाणा और पंजाब में किसानों द्वारा धान के अवशेष जलाना बताया जाता है। हर साल इन राज्यों में पराली जलाने के चलते उठता धुंआ दिल्ली पहुंचकर यहां की हवा की गुणवत्ता को खराब करता है लेकिन दिल्लीवासी भी इस प्रदूषण के लिए कम जिम्मेदार नहीं हैं। दिल्ली सरकार द्वारा कई गई सख्ती के बाद भी वे नियमों का पालन नहीं कर रहे। दीवाली और अन्य त्योहारों पर रोक के बावजूद दिल्लीवासियों ने खूब पटाखे फोड़े जिसके चलते पिछले तीन दिन से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : त्योहारी सीजन के बाद दिल्ली में प्रदूषण की मार

ये भी पढ़ें : PM Modi Jharkhand Visit : पीएम मोदी आज झारखंड में करेंगे चुनावी सभा