दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, सुबह छाए बादल, दोपहर बाद शुरू हुआ धूल भरी हवाओं का दौर

0
528
Weather changed in Delhi-NCR
नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को तेज धूप से राहत है, लेकिन उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं, दोपहर होते-होते दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। ज्यादातर इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी से राहत है। वहीं, इससे पहले बुधवार को मार्निंग वाक के लिए निकले लोग पसीने से तर नजर आए। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार तड़के बादल भी गड़गड़ाए और बेहद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दिल्ली के साथ ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में बुधवार सुबह बूंदाबांदी के बाद हल्की हवा भी चली।

आगामी तीन दिनों के दौरान आसमान साफ रहेगा

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार से लेकर आगामी तीन दिनों के दौरान आसमान साफ रहेगा। इस दौरान आंशिक रूप से बादल तो छाए रह सकते हैं, लेकिन गर्मी में इजाफा होगा। इतना ही नहीं, अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अगले दिन यानी बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 44 रहने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दो दिन बाद यानी शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बन सकती है। वहीं, शनिवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली धूल भरी आंधी आने और रविवार को हल्की बारिश होने के आसार है। बताया जा रहा है कि रविवार को हल्की बारिश चलते तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आने का अनुमान है, लेकिन इससे उमस से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को परेशानी होगी।

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook