Haryana Mansoon: हरियाणा में 11 सितंबर को मौसम में बदलाव की संभावना जताई, अब इस दिन पर बंधी आस; पढ़ें मौसम की ताजा भविष्यवाणी

0
342
हरियाणा में 11 सितंबर को मौसम में बदलाव की संभावना जताई, अब इस दिन पर बंधी आस; पढ़ें मौसम की ताजा भविष्यवाणी
हरियाणा में 11 सितंबर को मौसम में बदलाव की संभावना जताई, अब इस दिन पर बंधी आस; पढ़ें मौसम की ताजा भविष्यवाणी

Haryana Mansoon, चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून की चाल सुस्त पड़ चुकी है. 10 सितंबर तक यहां बरसात के अनुमान नहीं है. सुबह- शाम चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते मौसम खुशनुमा बना रहेगा. कई जगह पर बादलवाही देखने को मिलेगी. इसी बीच मौसम विभाग ने 11 सितंबर को मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. इस दिन बरसात के आसार बने हुए हैं.

तापमान में हुई गिरावट

बीते कुछ दिनों से होने वाली हल्की बरसात से तापमान में कमी दर्ज़ की गई. रविवार सुबह रेवाड़ी में बरसात के चलते जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बरसात के कारण प्रदेश का तापमान 1.5 डिग्री तक कम हो गया. दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री कम हो चुका है. सबसे अधिक तापमान सिरसा जिले का रहा. यहां 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान अंबाला में 28 डिग्री रहा.

अबकी बार हुई कम बरसात

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जून से 5 सितंबर के दौरान प्रदेश में हुई बारिश सामान्य से दस फीसदी कम है. आमतौर पर इस अवधि के दौरान जहां सामान्यतः 374 एमएम बरसात होती है, लेकिन प्रदेश में केवल 332.1 एमएम बरसात दर्ज की गई. प्रदेश के 14 जिले ऐसे हैं, जहां अबकी बार सामान्य से कम बरसात हुई है. बारिश के हिसाब से सबसे खराब महीना जुलाई का रहा. इस महीने सबसे कम बारिश हुई.

पिछले 5 सालों में देखा जाए, तो अबकी बार मानसून में सबसे कम बरसात हुई है. इससे किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहां धान की पैदावार होती है वहां बरसात कम होने से काफी दिक्कतें आ रही हैं.