Punjab Weather (आज समाज), चंडीगढ़ : जुलाई में लोगों को एक-एक बूंद के लिए तरसाने वाले बादल महीना बदलते ही मेहरबान हो गए। बुधवार देर रात शुरू हुआ बारिश का सिलसिला गुरुवार सुबह तक जारी रहा। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

दूसरी तरफ मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय रहने से अच्छी बारिश की संभावना है। जिससे पिछले महीनों में हुई बारिश की कमी पूरी हो जाएगी। गुरुवार को बठिंडा, जलालाबाद और मुक्तसर में तेज बरसात से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने वीरवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, बरनाला, मानसा व संगरूर के लिए ओरेंज व बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

किसानों ने ली राहत की सांस

धान की रोपाई कर चुके किसानों ने भी बारिश होने से राहत की सांस ली है। ज्ञात रहे कि बारिश की कमी के चलते धान की सिंचाई के लिए किसानों को भूमिगत जल पर निर्भर होना पड़ रहा था। जोकि पहले ही खतरनाक स्तर तक नीचे जा चुका है। वहीं जो किसान बारिश पर ज्यादा निर्भर थे उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर रहीं थी। अगस्त के पहले ही दिन अच्छी बारिश से अब किसानों ने राहत की सांस ली है।