Haryana Weather Update: चंडीगढ़ में बरसात के चलते मौसम हुआ सुहावना; इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

0
172
चंडीगढ़ में बरसात के चलते मौसम हुआ सुहावना; इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर
चंडीगढ़ में बरसात के चलते मौसम हुआ सुहावना; इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

Weather Update, चंडीगढ़ : बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में अच्छी खासी बरसात देखने को मिली जिससे मौसम में तो बदलाव हुआ ही, साथ ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. यहां अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त को भी बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. वहीं, कई इलाकों में बरसात के आसार भी बने हुए हैं. हालांकि, विभाग द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है.

अबकी बार हुई कम बरसात

यहां बीते 24 घंटो के दौरान मानसून की सक्रियता देखने को मिली. 1 घंटे में 21.3 एमएम बरसात हुई. आमतौर पर जहां 1 जून से अब तक 545.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन महज 22.2 एमएम बारिश दर्ज की गई. देर रात मोहाली और पंचकूला में भी बरसात देखने को मिली. हालाँकि, इसके आंकड़े आने बाकी हैं. पंचकूला और मोहाली में भी आज बरसात की संभावना बताई गई है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि इस सप्ताह चंडीगढ़ में बादल छाने और बरसात के आसार बने हुए हैं. 30 अगस्त से 1 सितंबर तक यहां झमाझम बरसात होने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, इस अवधि के दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. ट्राई सिटी में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.

बारिश में रहना चाहिए अलर्ट

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात के मौसम में अलर्ट रहने की आवश्यकता है. जहां पर पानी भरा हुआ है, वहां जाने से परहेज करना चाहिए. कमजोर ढांचों और पेड़ों के नीचे भी नहीं खड़े होना चाहिए.