Aaj Samaj (आज समाज), Weather 9 April 2024, नई दिल्ली: देश के दक्षिणी राज्य एक ओर इन दिनों जहां हीटवेव (लू) की चपेट में हैं, वहीं उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झुलसा देने वाली धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। इससे अंदाजा लग सकता है कि आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी।
दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 38 पार
दिल्ली के कई इलाकों में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। हालांकि मौसम विभाग ने जल्द राजधानी में भी मौसम बदलने की संभावना जताई है। आईएमडी अधिकारियों के अनुसार इस सप्ताह के अंत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से उत्तर भारत सहित कई क्षेत्रों में अगले कुछ दिन तक आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। दिल्ली के कुछ इलाकों में 11 से 14 अप्रैल के बीच गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला ताजा पश्चिमी विक्षोभ
आईएमडी अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है। मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिणी ओडिशा, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। वहीं बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ में बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ में इस सप्ताहांत बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रैल तक पंजाब व चंडीगढ़ में मौसम खुश्क रहने का अनुमान है। उसी दिन एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से 13-14 अप्रैल को हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं हरियाणा में मार्च में 2 बार बारिश और ओलावृष्टि के बाद राज्य में गर्मी ने दस्तक दे दी है। तेज धूप के कारण दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में नूंह में सबसे अधिक दिन का तापमान 39.2 डिग्री रेकॉर्ड किया गया है।
इस बार सामान्य रहेगा मानसून
स्काईमेट के मुताबिक, 2024 में मानसून सामान्य रहेगा। एजेंसी ने मानसून सीजन के 102% (5% प्लस-माइनस मार्जिन) रहने की संभावना जाहिर की है। जून से सितंबर तक चलने वाले 4 महीने के मानसून सीजन के लिए औसत (एलपीए) 868.6 मिमी है। स्काईमेट के मैनेजिंग डायरेक्टर जतिन सिंह ने कहा कि शुरुआत में अल-नीनो का असर रहेगा, पर दूसरे हाफ में इसकी भरपाई हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:
- Kejriwal Petition: अभी तिहाड़ में ही रहेंगे केजरीवाल, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
- PM 9 April Elections Rally: पीएम मोदी ने यूपी के पीलीभीत और एमपी के बालाघाट में की जनसभाएं
- Saudi Arab On Kashmir Issue: अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को सऊदी अरब से झटका
Connect With Us : Twitter Facebook