Aaj Samaj (आज समाज), Weather 8 May 2024, जयपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश और राजस्थान में प्रचंड गर्मी ने कहर बरपा रखा है और फिलहाल इन दोनों राज्यों में राहत के आसार नहीं हैं। इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी यूपी व हरियाणा और पंजाब में भी 2-3 दिन से तेज गर्मी पड़ रही है। हालांकि इन राज्यों में सुबह-शाम चल रही ठंडी हवाएं लोगों को राहत पहुंचा रही हैं।

10 मई तक हीटवेव का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को राजस्थान के 9 और एमपी के 3 शहरों में तापमान 43 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। इस दौरान राजस्थान का बाड़मेर और मध्यप्रदेश का दामोह देश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां का तापमान क्रमश: 45.2 और 44.8 दर्ज किया गया। 10 और 11 मई को पश्चिमी विक्षोभी सक्रिय होने से दोनों राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना है। इससे लू से राहत मिलेगी।

दिल्ली में मंगलवार सीजन का सबसे गर्म दिन

दिल्ली में मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। 11 और 12 मई को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में 11 मई को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में गुरुवार को गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है। वहीं इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है। राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में उमस और हीट वेव चलने का अलर्ट है।

तेलंगाना में बारिश ने ली 13 लोगों की जान

तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात बेमौसम बारिश के बाद अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की दीवार गिरने से महिला व एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के शव नाले मिले। पुलिस के मुताबिक, भारी बारिश के दौरान दोनों गलती से नाले में गिर गए होंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook