Today Weather Update, आज समाज, नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कल सुह से ही काले बादल छाने की वजह से अंधेरा छाया हुआ है। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देश के 26 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले पांच दिन में उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
- हिमाचल, हरियाणा-चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में भी अलर्ट
राजस्थान में मानसून पूरी तरह मेहरबान
राजस्थान में मानसून पूरी तरह मेहरबान है। राज्य के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, आज जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, दौसा, हनुमानगढ़, अलवर, झालावाड़, भरतपुर और धौलपुर जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिन तक भारी बारिश होती ही रहेगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़ सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के हालात
IMD के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, गुजरात क्षेत्र में तेज बारिश होने को मिल सकती है। अगले पांच दिन में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 5 और 6 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। असम और मेघालय में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। केरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।