Weather 4th July Update: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बिहार में बाढ़ का खतरा

0
348
Weather 4th July Update
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बिहार में मंडराया बाढ़ का खतरा

Aaj Samaj (आज समाज), Weather 4th July Update, नई दिल्ली: मानसून अब पूरे देश में दस्तक दे चुका है और इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश, असम व गुजरात में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए अब भी आफत का सबब बनी है। भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रपेदश, हिमाचल, असम, महाराष्ट्र, कर्नाटक व झारखंड सहित देश के 20 से ज्यादा राज्यों में चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा बन गया है। असम में बाढ़ से दिक्कतें अब भी बनी हुई हैं। वहीं कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना के चलते कई जिलों के कॉलेजों और स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। कई  दक्षिणी राज्यों में भी अगले 5 दिन तेज बारिश की संभावना है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर दौरा रद
  • असम में बाढ़, कर्नाटक के कॉलेज-स्कूल बंद 
  • दक्षिण भारत में पांच दिन तेज बारिश के आसार

दिल्ली : सोमवार को रही धूप, उमस ने बढ़ाई परेशानी

दिल्ली में भी मानसून समय से पहुंचा था लेकिन शुरू में बारिश होने के बाद इन दिनों बारिश नहीं हो रही जिससे सोमवार को राजधानी में धूप रहने से मौसम फिर गर्म हो गया और लोग उमस के चलते बेहाल रहे। आईएमडी के अनुसार कई दिन तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही रहेगा। सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 38.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज भी दिल्ली में दिनभर बादलों की आवाजाही रहेगी।

उत्तर प्रदेश : दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन पूर्वी यूपी में एक्टिव है और इससे हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है जिसके कारण दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को लखनऊ व आसपास के जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आज भी कई जिलों के लिए गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। झमाझम बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर दौरा रद हो गया है। मोदी सात जुलाई को कुशीनगर जाने वाले थे।

बिहार : राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार में नदियां उफान पर हैं और राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। राजधानी पटना  समेत अन्य हिस्सों में तीन दिन तक बारिश की गतिविधियां बनी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई जिले में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है। राज्य में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

कब और कहां होगी बारिश

वहीं पश्चिम क्षेत्र के महाराष्ट, कोंकण और गोवा में भी अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट है। गुजरात में 6 और 7 जुलाई को बारिश होगी। पूर्व व पूर्वोत्तर क्षेत्र के मेघालय में आज भारी बारिश होने की संभावना। वहीं ओडिशा में 5 से 7 जुलाई के बीच काफी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में भी अगले पांच दिन बारिश होगी। नॉर्थवेस्ट भारत के उत्तराखंड में भी अगले पांच दिन बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 4 और 5 जुलाई को तेज बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जुलाई को बारिश का अलर्ट है।

मध्यप्रदेश : 4 जुलाई के बाद 3 सिस्टम एक्टिव होने का अनुमान

मध्यप्रदेश के विदिशा, राजगढ़ और आगर-मालवा में अति भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, देवास, शाजापुर, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 4 जुलाई के बाद 3 सिस्टम एक्टिव होंगे, जिनका असर प्रदेश में भी दिखेगा। इससे पहले भी लोकल सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश होगी।

छत्तीसगढ़ : अगले दो दिन भारी बारिश

प्रदेश के उत्तरी हिस्से में अगले एक-दो दिन भारी बारिश की संभावना है। जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में मंगलवार से भारी बारिश शुरू हो सकती है। वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों में भी ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर…

हिमाचल में कल से भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में कल से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान मानसून कमजोर पड़ा है। इससे 27 जून से 3 जुलाई तक नॉर्मल से 32 फीसदी कम बारिश हुई है। शिमला, सिरमौर और सोलन जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से कम बरसात हुई है। लाहौल स्पीति, हमीरपुर और ऊना में सात दिनों के दौरान नाममात्र बरसात हुई है।

देश में सामान्य से 8 फीसदी कम बारिश

आईएमडी के अनुसार मानसून आने के बाद से अब तक देश में सामान्य से 8 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 40 प्रतिशत ज्यादा और दक्षिण भारत में सामान्य से 43 प्रतिशत कम बारिश हुई। मध्य भारत में 4 प्रतिशत कम व पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 16 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.