Weather 4 February Update: दिल्ली-एनसीआर में अगले सप्ताह से खुशनुमा रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं बढ़ा रही मुश्किलें

0
363
Weather 4 February Update
दिल्ली-एनसीआर में अगले सप्ताह से खुशनुमा रहेगा मौसम, ठंडी हवाएं बढ़ा रही मुश्किलें

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Weather 4 February Update): उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन से चार दिन में यानी अगले सप्ताह से मौसम खुशनुमा रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है दिन के समय तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी। आज तेज हवाओं के चलते हल्की ठंड का अनुमान जताया गया था और सुबह हरियाणा सहित कई मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते ठंड महसूस हुई। हालांकि अब कड़ाके की ठंड पड़ने
की संभावना नहीं है।

दिल्ली का अधिकतम तापमान कल 24.7 डिग्री पहुंच गया

दिल्ली में कल धूप खिली और हवा न चलने से यहां अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सर्वाधिक अधिकतम तापमान दिल्ली के रिज व लोधी रोड इलाके में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 24-25 व न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री के बीच बना रहेगा।

उत्तर प्रदेश व बिहार में ऐसा रहेगा मौसम

यूपी में दिन व रात का तापमान लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में हल्की धुंध देखने को मिलेगी। इसके अलावा प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है।  बिहार में पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवा का असर बरकरार है। शाम होते ही यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

उत्तराखंड में फिर हिमस्खलन का खतरा

उत्तराखंड में एक बार फिर हिमस्खलन का खतरा है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे में हिमस्खलन आने की आशंका के बाद अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में एवलांच आने की आशंका है। आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

जम्मू संभाग में हल्की बारिश व हिमपात की संभावना

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में जम्मू संभाग आम तौर पर शुष्क मौसम के साथ घाटी में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। वहीं अगले 2 दिन में मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हो सकता है।

तमिलनाडु में भारी भारी के बाद स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु के अलग-थलग स्थानों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसे देखते हुए तंजावुर और पुदुक्कोट्टई जिलों में आज स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं। । बता दें कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण, तंजावुर और पुदुक्कोट्टई में भारी बारिश हो रही है। दो फरवरी को राज्य के नागापट्टिनम और तिरुवरूर जिलों में भारी बारिश के बीच स्कूल और कॉलेज बंद रखने पड़े थे।

यह भी पढ़ें –Parliament Budget Session Updates: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर जोरदार हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

यह भी पढ़ें – एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग, अबू धाबी से केरल आ रहा था विमान

Connect With Us: Twitter Facebook