Aaj Samaj (आज समाज), Weather 3 May 2024, नई दिल्ली: मौसम विभाग के मुताबिक आज से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से आज से छह मई के बीच जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज और चमक के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है।

चार से छह मई के बीच इन जगहों पर बारिश

चार से छह मई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ बहुत हल्की या हल्की बारिश हो सकती है। तीन मई को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। इस दौरान तेज हवाएं भी चलती रहीं। राष्टÑीय राजधानी दिल्ली में 4 मई की शाम और रात में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी, आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

7 मई को दिल्ली में हो सकती है बूंदाबांदी

7 मई को एक बार फिर दिल्ली व आसपास हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद पांच से आठ मई के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट या हल्की से मध्यम बारिश के साथ तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल व माहे में तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।

अप्रैल में लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ

अप्रैल में एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ आए और ये सिलसिला मई की शुरूआत में भी जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गर्मी के सीजन में भी पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है। इसके असर से दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में तापमान कम चल रहा है यानी मैदानी इलाकों में हीटवेव और सख्त गर्मी से कुछ राहत मिली हुई है। अब एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

हिमस्खलन बाधा, बर्फ से लदे रोहतांग दर्रा बहाल होने में लगेगा टाइम

समुद्रतल से 13,050 फुट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा बहाल होने में अभी वक्त लगेगा। जगह-जगह हिमस्खलन रोहतांग दर्रा बहाली में बाधा बन गए हैं। हिमस्खलन के कारण बर्फ हटाने में समय लग रहा है। बीआरओ की टीम राहनीनाला तक पहुंच गई थी लेकिन दो दिन पहले खराब मौसम और करीब आठ जगह हिमस्खलन से टीम को वापस ब्यासनाला आना पड़ा। अब पुन: बर्फ को हटाकर मशीनरियां राहनीनाला के समीप पहुंच गई हैं। मौसम ने साथ दिया तो मई के दूसरे सप्ताह के बाद पर्यटक रोहतांग दर्रा का दीदार कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook