Aaj Samaj (आज समाज), Weather 27 April 2024 Update, नई दिल्ली: उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के अलावा उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 4 दिन तक बारिश होने की संभावना है। आंधी-तूफान का भी अलर्ट है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हिमाचल के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 30 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो और आॅरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल के इन जिलों के लिए 29 को भारी बारिश का आरेंज अलर्ट
29 अप्रैल के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। वहीं एक और 2 मई को मौसम साफ रहने के आसार हैं। राजधानी शिमला में शुक्रवार को धूप खिली रही। उधर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में 29 अप्रैल तक बारिश, आंधी व ओलावृष्टि होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में भी बारिश के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों और मध्य भारत में भी बारिश, आंधी व ओलावृष्टि की संभावना है।
इन राज्यों में हीटवेव का रेड व आरेंज अलर्ट
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा के लिए शुक्रवार को हीटवेव का रेड अलर्ट और बिहार व कर्नाटक के कुछ इलाकों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया था। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों परदूसरे चरण का मतदान था और कई जगह भीषण गर्मी के बीच लोग वोट डालने के लिए लाइनों में लगे देखे गए। गर्मी से बचने के लिए कई जगह लोगों ने सुबह या शाम के समय वोट डाला।
पूर्वी और दक्षिण भारत में 5 दिन हीटवेव का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और दक्षिण भारत में अगले पांच दिन तक हीटवेव यानी लू चलने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है और दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इन इलाकों में फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:
- Kuki Attack: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद
- General Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 68.49 प्रतिशत वोटिंग
- Whatsapp In Delhi Highcourt: एन्क्रिप्शन हटाने के लिए मजबूर किया तो छोड़ना होगा भारत
Connect With Us : Twitter Facebook