Aaj Samaj (आज समाज), Weather 26 July Update, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह जोरदार बारिश हुई और अधिकतर जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो गया है। बारिश होने से बीते कुछ दिन से पड़ रही उमस वाली गर्मी से लोगों को राहत मिली लेकिन दूसरी तरफ जलभराव के कारण आम जनजीवन बुरी तरह बाधित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में अब भी भारी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। विभाग के अनुसार अगले तीन दिन हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर पश्चिम भारत से पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत तक 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।

  • गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी स्कूल बंद किए गए
  • यूपी में गंगा व हिंडन समेत सभी नदियां उफान पर
  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान

गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में भी जमकर बारिश

दिल्ली के मंडी हाउस और आईटीओ में बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में जमकर बारिश हुई है और अब भी इतने घने बादल हैं कि दिन में ही अंधेरा लग रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर  जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले में  फर्स्ट से 12वीं तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यूपी व हरियाणा में गंगा, यमुना, घग्गर व हिंडन समेत सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं और कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं।

हिमाचल :कुल्लू में फिर बादल फटा, भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के कंधार गांव में कल देर रात करीब 11 बजे दो बार बादल फटने के कारण सेब के बगीचों व मकानों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। बाढ़ आने की वजह से प्राइमरी स्कूल व युवक मंडल के भवन सहित अन्य कई लोगों के मकान बह गए। गाय, बैल, भेड़-बकरियां भी बह गईं। लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सरपारा गांव का सपंर्क देश-दुनिया से कट गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल के लिए भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को येलो अलर्ट है। प्रदेश में 31 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने के आसार हैं। शिमला के छह उपमंडलों में स्कूल 28 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।

कुल्लू की गड़सा घाटी में बादल फटने से तीन मकान बहे

प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सोमवार रात से जारी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में मंगलवार तड़के 4:00 बजे बादल फटने से पंचा नाले और हुरला नाले में बाढ़ आ गई। इससे तीन मक ान बह गए, जबकि दो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 17 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। तीन पैदल और एक वाहन योग्य पुल भी बह गए हैं। एक गाड़ी भी गड़सा खड्ड में बह गई। कुछ मवेशी लापता हैं। भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।

भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट

आईएमडी अधिकारियों ने मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, रॉयलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में आज के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook