Aaj Samaj (आज समाज), Weather 27 April Update, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ गुरुवार को भी कई जगह बर्फ पड़ी और निचले इलाकों में बारिश हुई। मौसम बदलने के बाद गर्मी के मौसम में ठंड होने लगी है। ऊपरी इलाकों के लोगों ने फिर से कोट, स्वेटर और जैकेट निकाल दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था और इस बीच राजधानी शिमला में झमाझम बारिश हुई और दिन में ही यहां अंधेरा छा गया है।
- हिमाचल, जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड में मौसम ने ली है करवट
- हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
कुल्लू में नेशनल हाईवे-305 बाधित
कुल्लू में भी बारिश हुई वहीं लाहौल, पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों में हिमपात का दौर जारी रहस। कुल्लू में घियागी और सोझा के बीच भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-305 बाधित हो गया है। चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत आधा दर्जन मांर्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। मंडी में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। 30 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूवार्नुमान है।
उत्तराखंड में केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई जिससे ठंड बढ़ गई है। वहीं, यमुनाघाटी समेत निचले इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले चार दिनों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए हैं। 30 अप्रैल तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों व शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बनिहाल के पास शालगड़ी में भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। हालांकि मार्ग को बहाल करने का काम जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 29 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं। इसमें कश्मीर संभाग अधिक प्रभावित होगा।
यह भी पढ़ें : Badrinath Dham: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज सुबह खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal Death Update: प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार ‘बादल’ गांव में आज एक बजे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन