Weather 25 July Update: उत्तराखंड से छत्तीसगढ़ व गुजरात तक बारिश ने मचाई तबाही, हिमाचल सहित कई राज्यों में अलर्ट

0
191
Weather 25 July Update उत्तराखंड से लेकर छत्तीसगढ़ व गुजरात तक बारिश ने मचाई तबाही, हिमाचल सहित कई राज्यों में अलर्ट
Weather 25 July Update : उत्तराखंड से लेकर छत्तीसगढ़ व गुजरात तक बारिश ने मचाई तबाही, हिमाचल सहित कई राज्यों में अलर्ट

IMD Weather Alert, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़, गुजरात व मुंबई सहित देश के अन्य कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है। हिमाचल में वर्षा जनित हादसों में अब तक 47 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। साथ ही विभिन्न घटनाओं में करोड़ों रुपए की संपत्तियों का नुकसान हुआ है। 12 सड़कें मंडी और किनौर व कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है और अगले 3-4 दिन तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड : उत्तरकाशी जिले में सड़कें बंद

भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सैंज, नेताला, व बिशनपुर में लैंडस्लाइड के चलते बुधवार को गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था। इस वजह से पैदल कांवड़ यात्रियों के साथ ही कई वाहन हाईवे पर ही फंस गए। एनडीआरएफ ने रोड पर पड़े बोल्डर व मलबे के बीच ही रोप लगाकर कांवड़ियों को सुरक्षित निकाला व यात्रा सुचारू करवाई। वहीं 12 घंटे की मशक्कत के बाद बीआरओ ने हाईवे खोला।

छत्तीसगढ़ : बांध टूटा, 100 से ज्यादा घरों में पानी घुसा

छत्तीसगढ़ में पिछले 3-4 दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण दंतेवाड़ा में एनएमडीसी का बांध टूट गया। इससे किरंदुल शहर व आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं। 100 से अधिक घरों में पानी घुस गया व कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे में जल प्रलय की तस्वीर नजर आ रही है और गाड़ियां उसमें बहती नजर आ रही हैं। जिला प्रशासन लगातार बचाव कार्य में लगा है। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुजरात :भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि द्वारका जिले के जाम खंबालिया शहर में भारी बारिश के कारण मंगलवार को एक इमारत ढह गई, जिसमें 8 लोग दब गए। इनमें अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। अन्य पांच लोग अन्य घटनाओं में काल का ग्रास बने हैं।

नवसारी, जूनागढ़, कच्छ समेत कई जिलों में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। राज्य के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि 826 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। वहीं बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों में एसडीआरएफ की 20 और एनडीआरएफ की 11 टीमों को लगाया गया है।

मुंबई :कई निचले इलाकों के घरों में पानी भरा

मूसलाधार बारिश से मुंबई भी जलमग्न है। कई निचले इलाकों के मकानों में पानी भर गया है।?बुधवार सुबह सायन और माटुंगा स्टेशनों के बीच एक ओवरहेड तार पर बांस का ढांचा गिरने से मुंबई उपनगरीय नेटवर्क की मेन लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।?राज्य के कोल्हापुर में पंचगंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।