Aaj Samaj (आज समाज), Weather 25 April Update, नई दिल्ली:भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्योंं में अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा अगले सात दिन तक देश के अधिकतर हिस्सों में लू चलने की भी कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कुछ राज्यों में बारिश व ओले गिरने का अनुमान है।

तीन दिन में पूर्वी भारत व पूर्वोत्तर बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन में पूर्वी भारत में, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में 28 अप्रैल को भारी वर्षा का अनुमान है।

अगले पांच दिन में इन राज्यों में बारिश के आसार

आईएमडी अधिकारियों ने बताया कि अगले पांच दिन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आसार हैं। इस दौरान मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में व 27 और 28 अप्रैल को गुजरात में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

चार दिनों में  केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और पुडुचेरी में बारिश हो सकती है। वहीं कल और 27 अप्रैल को केरल में, जबकि 27 अप्रैल को तेलंगाना में भारी वर्षा का अनुामन है। बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ में आज ओले गिरने की संभावना है। ओडिशा में 27 को ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी ओलावृष्टि हो सकती है।

दिल्ली में आज मौसम साफ

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में 27 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। वहीं आज राजधानी में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। 26 अप्रैल को भी बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें : NIA Action on PFI: देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए के छापे

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

Connect With Us: Twitter Facebook