Weather 24 March 2023 Report: उत्तर भारत में फिर बेमौसम बारिश, जलभराव से फसलें बर्बाद

0
158
Weather 24 March 2023 Report
उत्तर भारत में फिर बेमौसम बारिश, जलभराव से फसलें बर्बाद

आज समाज डिजिटल (Weather 24 March 2023 Report): नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर और पंजाब-हरियाणा व यूपी सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में शुक्रवार को एक बार फिर बेमौसम बारिश हुई, जिसने खासकर किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह अचानक बदलाव हो रहा है। क्षेत्र के ज्यादातर मैदानी इलाकों में गेहूं, सरसों व अन्य फसलें काटने को तैयार हैं और कहीं-कहीं फसले कट भी गई हैं और ताजा बारिश ने किसानों की मेहनत पर एक बार पानी फेर दिया है।

  • हरियाणा-पंजाब सहित अधिकतर जगह बिछी फसलें
  • आईएमडी के अनुसार अभी खराब रहेगा मौसम, अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक मौसम में हो रहा बदलाव

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अब भी राहत के आसार नहीं हैं और फिलहाल मौसम बिगड़ा रह सकता है। विभाग ने 24 मार्च से मौसम के ज्यादा खराब होने की पहले ही भविष्यवाणी की थी जो सही साबित हो गई। 20 मार्च को भी बारिश हुई थी जिस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ था। अब रही-सही कसर ताजा बारिश ने निकाल दी है।

हरियाणा में ज्यादातर जगह गेहूं व अन्य फसलों के खेत लबालब

हरियाणा के ज्यादातर इलाको में गेहूं व अन्य फसलों के खेत पानी से लबालब हो गए हैं। सरसों और गेहूं की खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं। वहीं शहरों में सड़कें लबालब हो गई जिस कारण यातायात बाधित हो गया। हरियाणा में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने करवट ली है। भिवानी, चरखी दादरी, जींद, पलवल, रोहतक, फरीदाबाद, नूंह, गुरुग्राम व झज्जर में मौसम विभाग ने अब भी आरेंज अलर्ट जारी किया है।

पंजाब में बारिश के चलते हादसा, 4 टीचरों की मौत

पंजाब में भी शुक्रवार को बारिश हुई और फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसी बीच बारिश की वजह से चार टीचरों की जान चली गई। फिरोजपुर-फाजिल्का राजमार्ग स्थित गांव खाईफेमीकी के बस स्टैंड के पास सुबह बारिश के चलते ट्रैक्स जीप स्लिप हो गई और सामने से आ रही पंजाब रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में दो महिला शिक्षकों समेत चार लोगों की मौत हो गई। जीप में लगभग बारह शिक्षक सवार थे और वे रोज की तरह जलालाबाद से तरनतारन के सरकारी स्कूलों में ड्यूटी पर जा रहे थे। घायलों को फिरोजपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश

दिल्ली एनसीआर के भी कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही राजधानी में बादल छाए थे। फरवरी के अंत से तेजी से तापमान का ग्राफ ऊपर जा रहा था, इस कारण से सर्दी में भी गर्मी का अहसास हो रहा था। पिछले कई दिन में मौसम के करवट लेने से तापमान तेजी से लुढ़का है। सोमवार देर शाम भी दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश ने तापमान को और नीचे कर दिया।

ये भी पढ़ें :  Covid 24 March 2023 Report: तीसरे दिन कोरोना के हजार से ज्यादा केस, 2 मौतें, सक्रिय 7927

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.