Aaj Samaj (आज समाज), Weather 24 July Report, नई दिल्ली: महाराष्ट्र व गुजरात सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश आफत बनी हुई है। लगातार बारिश के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं। गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिर गई। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि कई राज्यों में भारी बारिश अभी जारी रहने की संभावना है।

  • गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिरी
  • हरियाणा में भी यमुना के आसपास अलर्ट

आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी है। वहीं, तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा हो रही है। हालांकि गुजरात में बारिश कें कमी आई है, इसलिए बाढ़ की स्थिति में वहां काफी सुधार होने का अनुमान है। जूनागढ़ में के कड़ियावल इलाके में सोमवार को इमारत ढहने मलबे में 6 लोग दब गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और 5 घायल हो गए।

हिमाचल में चार दिन तेज बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल में अगले चार दिन तक तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अधिकांश भागों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।

जुलाई में प्रदेश में सामान्य से 109 प्रतिशत ज्यादा बारिश

जुलाई में प्रदेश में सामान्य से 109 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। पहाड़ों की बारिश से हरियाणा के यमुनानगर, करनाल और पानीपत में बाढ़ से भूमि कटाव का खतरा बना हुआ है। अंबाला, फरीदाबाद, फतेहाबाद और सिरसा में एनडीआरएफ और फतेहाबाद में सेना तैनात है। घग्गर का जलस्तर बढ़ गया है। पंजाब के होशियारपुर व तलवाड़ा में बर्षाजनित हादसों में दो युवकों की मौत हो गई।

दिल्ली में यमुना का खतरा बरकरार

दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 206.56 मीटर तक पहुंच गया। हिमाचल व उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश, हथिनीकुंड बैराज से अधिक मात्रा में छोड़े जा रहे पानी व दिल्ली में हो रही हल्की-मध्यम बारिश से यमुना दोबारा उफान पर है। वहीं, आईटीओ बैराज के 3 गेट दस दिन बाद भी नहीं खोले जा सके हैं। 13 जुलाई से खोलने की कोशिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में बारिश से हिंडन समेत दूसरी नदियां भी उफान पर हैं। ऐसे में नोएडा व गाजियाबाद की स्थिति भी गंभीर है। यहां रिहायशी इलाकों में पानी आ गया है।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook