Aaj Samaj (आज समाज), Weather 23 March 2024, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ों व इससे सटे मैदानी राज्यों में इन दिनों बन रहे बारिश के मौसम का कारण हिमालय में सक्रिय ताजा पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 24 मार्च तक हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व गिलगित-बाल्टिस्तान में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इस दौरान हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में अंधड़ व तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहा तापमान
दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते तापमान के कारण गर्मी महसूस होने लगी है। हालांकि, सुबह और शाम को तापमान और भी कम हो जाता है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए बारिश की चेतावनी भी जारी की है। इसके मुताबिक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। शेष पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के उत्तरी जिलों, पश्चिम बंगाल, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी अधिकारियों के अनुसार अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहने का अनुमान है। दिन भर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। देश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी में भी मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: