Weather 23 April 2023 Report: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तेज हवाएं, गर्मी से राहत

0
326
Weather 23 April 2023 Report
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तेज हवाएं, गर्मी से राहत

Aaj Samaj (आज समाज), Weather 23 April 2023 Report, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर सहित भारत के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से लोगों को कुछ दिन से पड़ रही तेज गर्मी से काफी राहत मिली है। कल शाम को भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलीं। आज सुबह से ही दिल्ली व आसपास के राज्य हरियाणा व पंजाब आदि में बादल छाए नजर आए।

तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान

उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज तेज हवाओं व मध्यम तूफान के साथ गरज सहित छींटे पड़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की उम्मीद है।

अगले दो घंटों में इन जगह धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना

आईएमडी अधिकारियों का कहना है कि अगले दो घंटों में उत्तर प्रदेश के बड़ौत, दौराला के अलावा राजस्थान के पिलानी व झुंझुनू और उत्तर-पूर्व में अलग-अलग जगह पर धूल भरी आंधी और भारी बारिश होने के आसार हैं।

दिल्ली में तापमान की स्थिति

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

यह भी पढ़ें :  Covid 23 April 2023 Update: कोरोना के नए केस कल की तुलना में आज 2081 कम

यह भी पढ़ें : Amritpal Case Update: अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल भेजा, गुरुद्वारे में प्रवचन देते तस्वीर सामने आई

यह भी पढ़ें : Amritpal News Update: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल 36 दिन बाद गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook