Weather 2 July: जानिए किन-किन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार अभी बनेगी आफत

0
111
Weather 2 July जानिए किन-किन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार अभी बनेगी आफत
Weather 2 July जानिए किन-किन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार अभी बनेगी आफत

Weather Update 2 July, आज समाज, नई दिल्ली: देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून पहुंच गया है और इन दिनों चौतरफा जमकर बारिश हो रही है। एक और बारिश से जहां लोगों को बीते कई दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ लगातार बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। असम जैसे कुछ राज्यों में बाढ़ के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने इस बीच देश के कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तर भारत के पहाड़ों में बाढ़ व बादल फटने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। उन्होंने कहा, विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों व पश्चिमी हिमालय के तराई वाले इलाकों में आज सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, इन राज्यों में भारी वर्षा के साथ बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ के रूप में विनाशकारी प्रभाव होने की संभावना है। कई नदियां भी यहीं से निकलती हैं। मध्य भारत में भी गोदावरी, महानदी और अन्य नदी घाटियों में सामान्य से अत्यधिक बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान में बारिश के बाद गर्मी से राहत

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कई इलाकों में कल देर रात बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी को रात बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत मिली है। गुजरात जैसे अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा।साथ ही केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

दक्षिण व पूर्वोत्तर भारत का हाल

दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में आम जनजीवन बेहाल है, क्योंकि लगातार झमाझम बारिश होने से जगह-जगह पानी भरा हुआ है। पूर्वोत्तर राज्यों में मानसूनी बारिश होने से नाले और तालाब जल से लबालब हैं। आईएमडी ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा आदि राज्यों में भी आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में आज सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है।