Aaj Samaj (आज समाज), Weather 19th June Update, नई दिल्ली: बिहार व उत्तर प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में एक ओर जहां भीषण गर्मी लोगों के लिए जानलेवा बन रही है, वहीं राजस्थान व गुजरात और पूर्वोत्तर राज्यों में राज्यों में इतनी बारिश हो रही है कि कई जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं। राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर है। चेन्नई के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। बिहार व यूपी में गर्मी से मृतक संख्या 150 हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।

  • दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना
  • ओडिशा में गर्मी से 20 लोगों की मौत

यूपी : देवरिया में पिछले 24 घंटे में 52 लोगों की मौत

उत्तर भारत के यूपी व बिहार में गर्मी से मौतों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बिहार में जहां प्रचंड गर्मी से अब तक 47 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं वहीं यूपी में गर्मी से मृतक संख्या 103 पहुंच गई है। अकेले बलिया में बीते नौ दिन में ये मौतें (103) हुई हैं। वहीं, देवरिया में पिछले 24 घंटे में 52 लोगों की मौत हुई है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि मौत लू से हुई है। ओडिशा में भी हीटवेव यानी लू से एक व्यक्ति की मौत हुआ है। अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक हीटवेव से राज्य में 20 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

राजस्थान में बिपरजॉय से 6 लोगों की मौत, असम में बाढ़ बाढ़ 38000 लोग प्रभावित

असम में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और राज्य के 13 जिलों में बाढ़ से 38 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर है। राजस्थान में मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में बिपरजॉय की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook