Aaj Samaj (आज समाज), Weather 18 April 2024, नई दिल्ली: अप्रैल आधा बीत चुका है और देश के अलग-अलग राज्यों में बीते कुछ दिन से मौसम के अलग-अलग मिजाज का सिलसिला जारी है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में कुछ दिन से एक ओर जहां बारिश व ओलावृष्टि का मौसम बन रहा है, वहीं दक्षिण भारत में लू यानी हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। आईएमडी ने खासकर उत्तर भारत में मौसम के बदलाव का कारण बार-बार पश्चिमी विभोक्ष की सक्रियता बताया है।
हिमाचल और उत्तराखंड में गिर सकते हैं ओले
अधिकारियों के अनुसार आज और कल यानि 18 और 19 अप्रैल को हिमाचल और उत्तराखंड में ओले गिर सकते है। वहीं 18 से 21 अप्रैल के बीच पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश व पंजाब में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। उधर तेलंगाना, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, कोकण-गोवा, सौराष्ट्र-कच्छ में 20 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। 18 अप्रैल को केरल में भी तेज बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर राज्यों का हाल
आईएमडी के अनुसार आज और कल सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में भी गरज-चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है और इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
आज सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
उत्तर भारत के पहाड़ों पर आज एक ताजा पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय हो रहा है। इसके बाद 21 अप्रैल को भी एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी और मैदानों में बारिश, आंधी और ओले गिरने की संभावना है। दिल्ली सहित हरियाणा में 18 और 19 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
यूएई में मूसलाधार बारिश, दुबई में 1 दिन में साल के बराबर बरसा पानी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश आफत बन गई है। दुबई में एक ही दिन में साल के बराबर बारिश हुई है जिसके कारण पूरे शहर में भारी बाढ़ आ गई है। सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं और घर भी तालाब बन गए हैं।
रनवे, सड़कें बने तालाब
मूसलाधार बारिश के चलते हालात इतने गंभीर हैं कि दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक का रनवे डूब गया और यह समुद्र जैसा दिख रहा है। एयरपोर्ट पर लगभग आधे घंटे तक उड़ानों का संचालन रोकना पड़ा है। मंगलवार को महज 12 घंटों में ही लगभग 100 एमएम और 24 घंटों में यहां कुल 160 एमएम बारिश दर्ज की गई। बता दें कि दुबई शहर में पूरे साल में लगभग 88.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है।
यह भी पढ़ें: