Aaj Samaj (आज समाज), Weather 17 April 2024, नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई है, वहीं कुछ राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट जारी है। आईएमडी के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तरी गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल के कई क्षेत्रों में चार दिन तक हीटवेव यानी लू चलने का अलर्ट है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना पश्चिम बंगाल को गर्मी के तौर पर हाई अलर्ट पर रखा गया है।
- बंगाल हाई अलर्ट पर
ओडिशा में 42 डिग्री के पार जा सकता है तापमान
महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में आज भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। बीते कल भी इस राज्य के लिए अलर्ट जारी था। मुंबई ठाणे और रायगढ़ में आज लू चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में 19 अप्रैल तक तेज लू चलने के आसार बन रहे हैं। यहां तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है। तेलंगाना में भी उच्च तापमान के कारण आज और कल लू चलने की स्थिति बनेंगी। आंध्र प्रदेश में भी हीटवेव के आसार हैं और इस दौरान कई जगह तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है।
केरल के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट
पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में भी आज से 19 अप्रैल तक तेज लू चलने का अनुमान है। इस दौरान तापमान भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के अलावा कोल्लम, त्रिशूर, कोझीकोड, कन्नूर और पलक्कड़ सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में उच्च तापमान 38 डिग्री तक रहने की संभावना है।
जानिए दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर को इस सप्ताह चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि इस बीच क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनसुार राष्ट्रीय राजधानी में आज बादल छाने व 20 से 25 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। आने वाले दो दिन में नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, और गाजियाबाद में बारिश हो सकती है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ का उत्तर-पश्चिम भारत में होगा असर
आईएमडी के अनुसार अगले दो से तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्से व सिक्किम आदि क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 18 अप्रैल को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है।
यह भी पढ़ें:
- Iran Israel War Update: ईरान ने इजरायल को दी कुछ ही सेकेंड में जवाब देने की धमकी
- Jammu-Kashmir Boat Accident: श्रीनगर के पास झेलम नदी में डूबी नाव, 4 लोगों की मौत, बच्चों सहित कुछ लापता
Connect With Us : Twitter Facebook