Aaj Samaj (आज समाज), Weather 15 Sep Update, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश व हरियाणा सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे एक ओर कुछ दिन पड़ रही उमस भरी गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं कई इलाको में जगह-जगह जलभराव होने से खासकर दफ्तरों को जाने वाले लोगों काफी परिशानियों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जलभराव की वजह से राजधानी पार्क से टिकरी बॉर्डर की ओर और इसके विपरीत, दोनों कैरिजवे पर रोहतक रोड पर ट्रैफिक प्रभावित है। मुंडका इलाके में भी सड़क पर जलभराव हो गया है। एक यूजर ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सड़कें बढ़ाने की अपील की है।
देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के लगभग सभी राज्यों में आज बारिश होने का अनुमान है। वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा के अंबाला में भी सुबह तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई और यहां के लोगों को भी कुछ दिन से हो रही गर्मी से राहत मिली है। करीब आधा घंटा बारिश जारी रही और जिले में कुछ जगह हल्का जलभराव भी हो गया है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बारिश हो रही है। इससे पहले भी दो बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जिसके प्रभाव से उत्तरी हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई थी। जिले में अब तक 70 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ की अक्षय रेखा अब भी सामान्य स्थिति पर न आने से हरियाणा मानसून की सक्रियता में नहीं बन पा रही थी, लेकिन ट्रफ के पूर्वी छोर दक्षिण की तरफ सामान्य स्तिथि में आ जाने तथा बंगाल की खाड़ी में साईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवा आने की संभावना के चलते आज प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ। इससे राज्य में मानसून की सक्रियता थोड़ी बढ़ने की संभावना बन रही है।
यूपी-एमपी में ज्यादातर जगह 17-18 तक बारिश का अनुमान
गाजियाबाद, नोएडा व मेरठ और हापुड़ में भी सुबह सह बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अधिकतर जगहों पर 17 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मध्यप्रदेश में 18 सितंबर तक जमकर बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा जो 24 सितंबर तक रहेगा।
यह भी पढ़ें :
- Income Tax Action: दिल्ली-गुरुग्राम में बिल्डर ग्रुप के 21 ठिकानों पर आईटी के छापे
- Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, चौतरफा घिरे आतंकी, लापता जवान का शव बरामद
- Surya Mission Update: इसरो ने चौथी बार आदित्य एल1 की अर्थ आर्बिट को बढ़ाया
Connect With Us: Twitter Facebook