Weather 14 April Updates: हरियाणा-पंजाब में 16-17 को बूंदाबांदी होने की संभावना

0
303
Weather 14 April Updates
हरियाणा-पंजाब में 16-17 को बूंदाबांदी होने की संभावना

Weather 14 April Updates: उत्तर भारत के पंजाब व हरियाणा सहित अधिकतर राज्यों में कुछ दिन से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी बढ़ती जा रही है। वहीं एक-दो दिन में हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 15 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इसके प्रभाव से 16 और 17 अप्रैल को पंजाब व हरियाणा के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

  • हरियाणा-पंजाब में कल से बूंदाबांदी के आसार
  • आंध्र, बंगाल, बिहार व ओडिशा में चलेगी लू
  • अप्रैल के अंत तक 42 के पार जा सकता है पारा

हरियाणा में गुरुवार सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार इसी के साथ आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार व ओडिशा के कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिन में लू की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। आईएमडी अधिकारियों ने इस माह के शुरू में ही उत्तर पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर अप्रैल से जून तक देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना जताई थी। उन्होंने अगले 2-3 दिन में मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना जताई है। दूसरी तरफ पंजाब-हरियाणा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार चला गया। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में गुरुवार का दिन इस सीजन का अब तक सबसे गर्म रहा।सिरसा में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया।

पंजाब में 16 से 18 अप्रैल तक बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार हालत यही रहे तो अप्रैल के अंत तक पारा 42 डिग्री के पार तक जा सकता है। पंजाब के अधिकतर शहरों का तापमान 35 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। कुछ ही दिनों में बढ़े पारे से एक बार फिर राहत के आसार बनते दिख रहे हैं। पंजाब को मौसम विभाग ने चार हिस्सों माझा, दोआबा और पश्चिम व पूर्व मालवा में बांट रखा है। मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च को पंजाब के माझा और दोआबा में बारिश हो सकती है। वहीं, 17-18 अप्रैल को पूरे पंजाब में बारिश होगी। मौसम विभाग ने 16 से 18 अप्रैल तक येलो अलर्ट किया जारी दिया है। उसके बाद भी 20 अप्रैल तक पंजाब के अधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

ऐसी स्थिति घोषित की जाती है हीट वेव

अगर किसी मैदानी इलाके में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री तक पहुंचता है तो हीट वेव घोषित किया जाता है। वहीं, पहाड़ों में 30 डिग्री व तटीय इलाकों में 37 डिग्री पारा पहुंचने पर लू चलने लगती है। लू का स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है। इसी के साथ यदि अगर किसी इलाके में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो इसे खतरनाक लू की श्रेणी में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें : Shri Akal Takht Sahib Jathedar: पंजाब में हालात ठीक, लोग बेखौफ होकर राज्य में आएं

  • TAGS
  • No tags found for this post.