Weather 10 May Update: दक्षिण से उत्तर भारत तक आंधी-तूफान व बारिश का अलर्ट

0
88
Weather 10 May Update
भारतीय मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय।

Aaj Samaj (आज समाज), Weather 10 May Update, नई दिल्ली: दक्षिण भारत सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों जारी भीषण गर्मी के बीच लोगों को ऐसे मौसम से जल्द राहत मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण से उत्तर भारत तक आंधी-तूफान व बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय के अनुसार राजस्थान और केरल को छोड़कर देश के कई राज्यों में हीटवेव खत्म हो रही है।

  • कई राज्यों में खत्म हो रही हीटवेव : सोमा सेन

कई जगहों पर तेजी से कम हो रहा तापमान

ताजा अपडेट में उन्होंने पश्चिमी राजस्थान और केरल में गुरुवार के लिए हीटवेव की चेतावनी दी थी। इसी के साथ सोमा सेन ने बताया कि देश में कई जगहों पर तापमान तेजी से कम हो रहा है और इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी से तेज नमी का प्रवाह भारत की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है। साथ ही कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है।

बिजली गिरने की भी संभावना, सतर्क रहने के निर्देश

सोमा सेन के मुताबिक मौसम में बदलाव का असर मध्य प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। बारिश व आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने की संभावना के चलते आईएमडी की वैज्ञानिक ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसे मौसम में वे बिना वजह बाहर निकलने से बचें।

दलते मौसम का असर सबसे पहले दक्षिणी भारत में देखने को मिलेगा

सोमा सेन ने बताया है कि बदलते मौसम का असर सबसे पहले दक्षिणी भारत में देखने को मिलेगा, जिसके बाद नमी का प्रवाह पूर्वी भारत से होते हुए उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताहांत तक हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में भी तेज आंधी चल सकती है। दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश भी हो सकती है। यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक 12 मई तक नोएडा सहित राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं के कारण गर्मी से राहत

हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सुबह के समय काफी ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली में कुछ दिन पहले अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच गया था जो अब 38 डिग्री पर आ गया है। तापमान घटने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में 10 मई को मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। 10 से 12 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश व आंधी आ सकती है। पंजाब, चंडीगढ़ में भी बारिश होने के संभावना है।

एक जून तक केरल में दस्तक दे सकता है मानसून

मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार मानसून एक जून के आसपास केरल में दस्तक दे सकता है। वहीं मुंबई, गुजरात और राजस्थान के रास्ते मानसून राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेगा। जुलाई के मध्य तक मानसून के पूरे भारत में छाने की संभावना है। वहीं प्रशांत महासागर में अनुकूल परिस्थितियों के कारण मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है।

हीटवेव और लू में यह है अंतर

जब तापमान किसी दिए क्षेत्र के ऐतिहासिक औसत से अधिक हो जाता है तो उसे हीटवेव कहते हैं। लू एक तरह की हीटवेव ही है। लू पश्चिम से चलने वाली तेज, धूल भरी और गर्म हवा है, जो उत्तर भारत और पाकिस्तान में चलती है। मैदानी इलाकों में जब तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक पहुंच जाता है तो लू का अलर्ट जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook 

  • TAGS
  • No tags found for this post.