वर्दी नहीं पहनने वाले कर्मचारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अब रोडवेज कर्मियों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना वर्दी के अगर कोई कर्मचारी मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी कर दिए है। जिन रोडवेज कर्मचारियों को वर्दी भत्ता मिलता है, उन्हें हर हाल में वर्दी पहननी होगी।
अनिल विज इससे पहले भी वर्दी को लेकर आदेश जारी कर चुके है लेकिन रोडवेज कर्मचारियों की मनमानी के चलते उन्होंने अब यह सख्त कदम उठाया है। जारी आदेशों के मुताबिक हरियाणा रोडवेज के चालक-परिचालक, चेकिंग स्टाफ या फिर बस अड्डों और कर्मशाला में तैनात कर्मचारी अब अगर बगैर वर्दी के मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कर्मचारियों द्वारा वर्दी नहीं पहनने की मिल रही शिकायतें
परिवहन निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों और आईएसबीटी दिल्ली के उड़नदस्ता अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि परिवहन मंत्री अनिल विज के संज्ञान में आया है कि रोडवेज कर्मचारी, जिन्हें ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहना अनिवार्य है, कार्य निर्वहन के दौरान अमूमन वर्दी में नहीं होते हैं। मुख्यालय द्वारा इस बारे में समय-समय पर हिदायतें भी जारी की गई हैं, परंतु अभी भी कर्मचारियों के बिना वर्दी रहने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
कर्मचारियों को वर्दी भत्ते का किया जा रहा भुगतान
नियमानुसार रोडवेज के टिकट चेकिंग स्टाफ, चालक-परिचालकों, लिपिक व अन्य स्टाफ को ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनना अनिवार्य है, लेकिन अधिकतर कर्मचारी सादा कपड़ों में नजर आते हैं। यह स्थिति तब है जब विभाग सभी कर्मचारियों को वर्दी के लिए भत्तों का भुगतान करता है। बस अड्डों पर तैनात स्टाफ के वर्दी में नहीं होने से जहां यात्रियों को पूछताछ सहित अन्य कार्यों में दिक्कत होती है। वहीं, बसों में चालक-परिचालक की पहचान नहीं हो पाती।
ये भी पढ़ें : Gold Price : 200 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 9 जिलों में चलेंगी लू, यलो अलर्ट जारी