Wearing saffron clothes doing rape, is this our religion: Digvijay Singh: भगवा कपड़े पहनकर हो रहे बलात्कार, क्या यही हमारा धर्म है: दिग्विजय सिंह

0
208

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं या यह कहें कि अपने विवादास्पद बयानों को चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर से भोपाल में दिग्विजय सिंह ने विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं। वह यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं। मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं। उन्होंने पूछा क्या यही हमारा धर्म है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन्होंने हमारे सनातन धर्म को बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया था। चौतरफा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता था कि मुस्लिम से ज्यादा गैर-मुस्लिम आईएसआई के लिए जासूस करते हैं। उसके बाद उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपने पहले के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा- ‘कुछ चैनल यह बता रहे हैं कि मैनें बीजेपी पर आईएसआईआई से पैसा लेने का आरोप लगाया है। यह पूरी तरह से गलत है।