चूंकि अब सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है और लोगों ने अपने ठंड के कपड़े बाहर निकालने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में इन्हीं कपड़ों के बीच कैप को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह तो हम सभी जानते हैं कि ठंड के मौसम में कैप पहनना कितना जरूरी हो जाता है तो क्यों न अपनी इस जरूरत के साथ स्टाइल का तड़का लगाया जाए। फिलहाल तो मार्केट में बहुत से स्टाइल व पैटर्न के कैप मौजूद हैं, जिन्हें आप बेफ्रिक होकर सिर्फ घर पर ही नहीं, बल्कि हर जगह कैरी कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कैप्स् के डिफरेंट पैटर्न के बारे में−

टरबन कैप
टरबन कैप दिखने में जितनी अलग होती है, उतना ही आरामदायक व स्टाइलिश भी। अगर आपके भीतर बुनाई का हुनर है तो आप टरबन कैप को घर पर भी बना सकती है, साथ ही अपनी क्रिएटिविटी से इसमें कुछ डिजाइन भी बना सकती हैं। कैप के टरबन पैटर्न में आगे की तरफ एक नॉट होती है। जो दिखने में काफी अच्छी लगती है। इसके यूनिक पैटर्न के कारण टरबन कैप्स अक्सर रैंपवॉक में भी दिखाई देती है।
बीनी कैप
यह कैप सिर से एकदम चिपकी हुई होती है। आजकल मार्केट में बहुत सारे कलर्स व डिजाइन में बीनी कैप मिलती है लेकिन आप चाहें तो खुद भी घर पर यह कैप बना सकती है। इनमें आप बुनाई के अतिरिक्त बटन्स व बीडस के जरिए भी कैप को सजा सकती हैं।
टैपर कैप
टैपर हैट में कुछ हद तक फर का इस्तेमाल भी किया जाता है। यह कैप मंकी कैप नहीं होती लेकिन फिर भी इससे कान बहुत अच्छे से ढंक जाते हैं। इसलिए ठंड के मौसम के हिसाब से एकदम परफेक्ट है। इसमें एक डोरी भी होती है जिससे आप कैप को अच्छे से बांध देते हैं। यह कैप जींस व लांग बूट के साथ काफी अच्छी लगती है।
फर कैप
फर कैप आजकल मार्केट में काफी चलन मे हैं। हालांकि यह स्टाइल काफी पुराना है लेकिन गर्ल्स के बीच इसका क्रेज कभी भी कम होता दिखाई नहीं देता। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि फर कैप न सिर्फ ढेरों कलर्स व स्टाइल में मौजूद है, बल्कि बहुत से इंटरनेशनल स्टार्स भी इन्हें काफी पसंद करते हैं।
डिफरेंट स्टाइल
कैप्स के डिजाइंस की आजकल कोई लिमिट नहीं है। छोटी लड़कियों से लिए जहां मार्केट में प्रिसेंज कैप मिल रही है, वहीं कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए मफलर कैप, बकेट कैप आदि टाई की जा सकती है। इसके अतिरिक्त टुक कैप व निटेड कैप भी लड़कियों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। आप भी अपनी पसंदीदा कलर्स व डिजाइन में कैप का चयन कर सकती हैं।