बदमाशों के आतंक से थर्राया शिक्षा का मंदिर

0
268
Weapons recovered from the youth
Weapons recovered from the youth

करनाल, 5अप्रैल, इशिका ठाकुर :
बदमाशों के आतंक से थर्राया शिक्षा का मंदिर, सीएम सिटी में भारी संख्या में बदमाश युवकों से हथियार हुए बरामद , शिक्षा के मंदिर में हथियार लेकर घुसे करीब 100 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग 14 युवकों को किया काबू।

कॉलेज में मची अफरा-तफरी

Weapons recovered from the youth
Weapons recovered from the youth

करनाल के सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय कॉलेज जिसमें दूरदराज तथा करनाल के छात्र शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं। आज इस शिक्षा के मंदिर में भारी मात्रा में लाठी डंडे, तलवारें , गंडासी बरामद हुई।
बुधवार को सेक्टर-14 स्थित पंडित चिरंजी लाल पीजी कॉलेज में चुनाव होने की अफवाह के चलते कुछ हथियारबंद युवक कॉलेज में घुस गए थे। जिससे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कॉलेज के गेट पर फायरिंग भी की गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कॉलेज से शरारती तत्वों को खदेड़ा। पुलिस ने कॉलेज से गंडासी, तलवारें डड़ें बरामद किए है। वहीं पुलिस ने उत्पात मचाने वाले करीब 14 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

नकाबपोश युवकों ने कॉलेज में घुसने की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई तो तुरंत डायल 112 की टीम व थाना प्रभारी ललित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कॉलेज युवकों को तितर-बितर किया। जब कॉलेज प्रबंधन से चुनाव होने के बारे में कॉलेज प्रिंसिपल सरिता कुमार से बात की तो पता चला कि चुनाव सम्बंद्धि कोई भी बात कॉलेज में आयोजित नहीं की गई है।

पुलिस ने लिया कुछ लड़कों को हिरासत में

Weapons recovered from the youth
Weapons recovered from the youth

पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला की 2 गुट लड़ाई करने की फिराक में थे , इसलिए उन्होंने वहां पर हथियार छुपाए हुए थे , पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो कुछ लड़कों को हिरासत में लिया , कुछ बाइक कब्जे में ली और थाने ले गए , माहोल और ना बिगड़े इसलिए पुलिस भारी संख्या में कॉलेज के बाहर और अंदर तैनात कर दी गई ताकि शांति बनी रहे और कॉलेज में जो स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आए हुए हैं उन्हें परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें : लुटेरे जेल जाएंगे कमेरों का राज बनेगा – अभय चौटाला

यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook