Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद

0
99
Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद
Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद

लावारिस बैग में छुपा रखे थे हथियार, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

Punjab Crime News (आज समाज), पठानकोट : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों ने एक बैग से हथियार बरामद किए हैं। यह बैग मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में मिला। जानकारी के अनुसार जब जीआरपी और आरपीएफ के जवान मालवा एक्सप्रेस की रूटीन चेकिंग कर रहे थे उक्त हथियार बरामद हुए। दरअसल जब जवान पूरी ट्रेन की जांच करते हुए जनरल डिब्बे में पहुंचे तो उन्हें एक बैग बरामद हुआ।

जब जवानों ने वहां पर सवार लोगों से बैग मालिक के बारे में पूछा तो किसी ने भी उसका बैग होने की हामी नहीं भरी। इसपर जवानों का संदेह गहरा गया। जब उन्होंने बैग को जब्त करके उसकी तलाशी ली तो उसमें से पांच पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुई। जवानों ने बैग को तुंरत अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हथियार कहां से आए और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था। रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग मिलने की खबर के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

दो दिन पहले भी सरहद पर मारा गया था घुसपैठिया

ज्ञात रहे कि देश की सुरक्षा की दृष्टि से पठानकोट हमेशा से ही अहम रहा है। यहां पर भारत की सीमा कई किलोमीटर तक पाकिस्तान से लगती है और यहां पर अक्सर संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिलती हैं। दो दिन पहले भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को सुरक्षा बलों ने उस समय मार गिराया था जब वह बीएसएफ जवानों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए लगातार भारतीय सीमा में बढ़ रहा था।

ये भी पढ़ें  : Delhi Breaking News : भाजपा का रवैया तानाशाही वाला : आतिशी

ये भी पढ़ें  : Delhi News : पूर्व सीएम के आधिकारिक आवास की होगी जांच