आतंकियों की निशानदेही पर हथियार बरामद

0
374

गिरफ्तार आतंकियों की पूछताछ के बाद हुआ खुलासा
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़/अमृतसर:
पंजाब पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए दो आतंकवादियों से पूछताछ के बाद मंगलवार को बटाला के गांव सुचेतगढ़ के निकट धारीवाल-बटाला रोड पर उनके द्वारा छिपाए गए हथगोले, हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को अमृतसर के रहने वाले अमृतपाल सिंह और सैमी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेंड, एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी यूके में रहने वाले आतंकी गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत के निर्देशों पर काम कर रहे थे। डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद अमृतसर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी गुलनीत सिंह ने एसएचओ घरिंडा के साथ टीम गठित कर भेजी थी, जिन्होंने सोमवार व मंगलवार की रात को गांव सुचेतगढ़ में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने 4 और हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल, 6 मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए है। शुरूआती पूछताछ केदौरान इस बात का पता चला है कि पुलिस द्वारा बरामद किए हथियार राज्य की शांति भंग करने और डर का माहौल पैंदा करने के लिए प्रयोग किए जाने थे। डीजीपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बरामद हथियारों के बाद आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलें में अन्य कई धाराओं के तहत भी कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने अमृतसर के गांव बेहेदबाल टिफिन बम, 5 हैंड ग्रेनेड और 100 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पाकिस्तान की आइएसआई और विदेशों में बैठे आंतकियों की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और उसके आस पास देश में आतंकी कार्रवाई करवाने की सूचनाएं मिली थी, जिसका संज्ञान लेते हुए पंजाब पुलिस की तरफ से व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए थे और बार्डर व सवेंदनशील इलाकों में विशेष पुलिस टीमें तैनात की गई थी ताकि वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।