Weapons, drugs recovered in Tarn Taran ड्रोन से गिराए गए थे हथियार

0
460
Weapons, drugs recovered in Tarn Taran

पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम
आज समाज डिजिटल, तरनतारन:

Weapons, drugs recovered in Tarn Taran पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों द्वारा पंजाब के खिलाफ हथियार और नशा भेजने की साजिश का एक बार फिर से भंडाफोड़ हुआ है। एक बार फिर ड्रोन से हथियार और नशे की सप्लाई की गई थी। सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी के चलते दोनों चीजें जब्त कर ली गई। जानकारी के अनुसार तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में बीएसएफ और स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल ने कार्रवाई कर बैग में एक अफीम का पैकेट, 22 पिस्टल, 44 मैग्जीन, 100 गोलियां 7.63 एमएम, एक किलोग्राम हेरोइन मिली है।खेप पकड़ी है। बताया गया है उक्त यह खेप बीते दिनों रात के समय ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई है।

Weapons, drugs recovered in Tarn Taran सूचना पर की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सेल को सूचना मिली थी कि बॉर्डर के पास हथियारों की खेप फेंकी गई है। जांच आप्रेरश के दौरान इस दौरान टीम को एक बैग मिला जिसमें यह हथियारों की खेप थी।

Weapons, drugs recovered in Tarn Taran बॉर्डर पर सर्च अभियान

फेंसिंग के पास गश्त कर रहे जवानों को राजाताल के पास फिर ड्रोन की आवाज आई जिस पर जवानों ने हवाई फायर भी किए। फिर ड्रोन वापस चला गया। रात से ही बॉर्डर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आशंका है कि यहां भी हथियार या नशे के पैकेट्स फेंके गए हो।

Read Also : Cruise Drug Case : शाहरुख के घर पहुंची एनसीबी टीम

Taliban And Indian Delegation रूस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिला तालिबानी प्रतिनिधिमंडल