गुरदासपुर: मोटरसाइकिल सवार को रोककर हथियारों से हमला

0
566
marpit
marpit

गगन बावा, गुरदासपुर:
बख्तपुर के पास बलेरो सवार छह लोगों ने दस्ती हथियारों के साथ हमलाकर मोटरसाइकिल सवार को जख्मी कर दिया। मोती लाल पुत्र अमरनाथ निवासी बख्तपुर ने बताया कि वह गांव खुंडा में फोटोग्राफर की दुकान करता है। वह दुकान बंद कर मोटरसाइकिल पर गांव की तरफ लौट रहा था। गांव के पास एक बलेरो गाड़ी एकदम से उसके मोटरसाइकिल के सामने आ खड़ी हुई। इसमें से उतरे आरोपी रवि पुत्र हरभजन सिंह, इकबाल सिंह पुत्र सुखवंत सिंह, हरभजन सिंह पुत्र बख्शीश सिंह, हैरी, गगन पुत्र लाली, दारा सिंह पुत्र हंसा सिंह निवासी सहायपुर ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने दस्ती हथियारों से हमलाकर उसे जख्मी कर दिया और फरार हो गए। थाना तिब्बड़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।