Manipur के सीमांत व संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद

0
101
Manipur के सीमांत व संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद
Manipur के सीमांत व संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद

Manipur Search Operation, (आज समाज), इंफाल: मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत व संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। साथ ही प्रतिबंधित संगठनों के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी अभियान के साथ ही सुरक्षा बलों ने इलाके में दबदबा भी चलाया है। अधिकारियों ने आज बताया कि बरामदगी में कई तरह के हथियार व गोला-बारूद शामिल हैं।

सेना व अन्य सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान चलाया

पुलिस के मुताबिक सेना व अन्य सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया गया और इस दौरान जिरीबाम जिले में जिरीबाम थानांतर्गत जैरोल और उचाथोल के जंगल से सटे इलाकों से एक एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन के साथ एक 12 बोर सिंगल बैरल बोर गन, 60 जिंदा गोला-बारूद, पांच यूबीजीएल राउंड और दो ग्रेनेड बरामद किए गए।

युद्ध सामग्री भी बरामद

आधिकारिक बयान के अनुसार, सफल संयुक्त अभियानों की एक सीरीज में सेना ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ समन्वय करके मणिपुर के थौबल, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और टेंग्नुपाल जिलों के पहाड़ी व घाटी दोनों क्षेत्रों से सर्च आपरेशन के दौरान हथियारों के अलावा गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की। 11 जनवरी को चुराचंदपुर जिले के मोंगजांग गांव के सामान्य इलाकों और 13 जनवरी को कांगपोकपी जिले के फयेंग हिल में आपरेशन चलाया गया था।

मई-2023 में मैतेई-कुकी समुदायों के बीच भड़क उठी थी हिंसा 

आधिकारिक बयान के अनुसार, थौबल जिले के सलाम पातोंग गांव और वेथौ में कार्बाइन मशीन गन, सिंगल बोर बैरल राइफल, एके, पिस्तौल, ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं। प्रतिबंधित संगठनों के 3 सदस्यों को इंफाल पश्चिम  और थौबल से गिरफ्तार किया गया।

मणिपुर हाई कोर्ट द्वारा राज्य को मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने पर विचार करने का निर्देश देने के आदेश के बाद तीन मई, 2023 को आल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन आफ मणिपुर की एक रैली के बाद मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद अब तक कई जगह तनाव की स्थिति है।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं