Weapon Deposit till 31 March: चुनावों के मद्देनजर 2611 असलाह धारकों को अपने हथियार 31 मार्च तक गन प्वाइंट व संबंधित थानों में जमा करवाने के आदेश

0
960
Accused Arrested with Illegal Weapons
Accused Arrested with Illegal Weapons

जगदीश, नवांशहर:

Weapon Deposit till 31 March: जिला शहीद भगत सिंह नगर की पुलिस के रिकार्ड के मुताबक जिले में 2611 लाइसैंसी असला धारक हैं तथा उनके पास से 32 अस्थायी हथियार है ।चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सभी असला धारकों को अपने अपने हथियार गनप्वाइंट तथा संबंधित थानों में जमा करवाने के आदेश दिये गये हैं तांडव जिले में चुनाव अमन शांति से करवाया जा सके तथा किसी भी संकेत घटनाओं को अंजाम होने से बचाव हो सके।

Read Also: Merger Of Jyoti In Jyoti इंडिया गेट पर लगेगी नेता सुभाष चंद्र बॉस की प्रतिमा

91 प्रतिशत लाइसेंस हथिार हुए जमा Weapon Deposit till 31 March

जिले के एसपी मनविंदर सिंह के मुताबक 91 प्रतिशत लाइसेंस हथियार रखने वाले लोगों ने अपने हथियार सम्बन्ध थाने तथा गन प्वाइंटों में जमा करवा दिए है।9 प्रतिशत लोगों को पुलिस फोन के माध्यम से भी लाइसैंस धारक हथियार जमा करवाने के सूचना दे रहे हैं ।जिलों के एसएसपी/ एसपी का कहना है कि अगर लोगों ने आनाकानी की तथा हथियार जमा नहीं करवाई तो 31 जनवरी के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। उनके मुताबिक उनके मुताबिक पुलर मुनादी करवाकर तथा संवेदनशील बूथों के अन्तर्गत आने वाले लाइसेंसी हथियार बंद लोगों को हथियार जमा करवाने के लिए प्रेरित किया गया है ।

Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी

पेट्रोल पंप के सुरक्षा गार्ड तथा फोर्स के जवानों को हथियार रखने की छूट Weapon Deposit till 31 March

नवांशहर पुलिस ने जिला चुनाव अधिकारी के माध्यम से जिन लोगों को हथियार रखने की छूट दी गई है उनमें सुरक्षा एजैंसियां एटीएम गार्ड बैंक कर्मचारी पेट्रोल पंप के गार्ड फौज के जवान शामिल हैं ।

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook