कहा, पिछले 10 साल में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई, मुकुंदपुर गांव में स्कूल का वर्ल्ड क्लास अकेडमिक ब्लॉक का किया उद्घाटन
Delhi CM News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि, 1947 से 2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 24,000 कमरे बने लेकिन आप सरकार ने मात्र 10 सालों में 65 सालों का काम किया और 22,000 से ज्यादा कमरें बनवाए। दिल्ली सीएम मुकुंदपुर गांव के स्कूल में नए वर्ल्ड क्लास अकेडमिक ब्लॉक के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहीं थी स्कूल की शानदार जियोग्राफी लैब देखकर सीएम आतिशी ने कहा- मैंने बड़े प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन ऐसी सुविधाएं वहां भी नहीं थीं।
लड़कियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
सीएम आतिशी ने कहा कि, इस नई बिल्डिंग के बाद खासतौर पर लड़कियां जो दसवीं के बाद अक्सर दूर के स्कूलों में जाती थी। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि इस नई बिल्डिंग से सबसे ज्यादा फायदा मुकुंदपुर गांव की लड़कियों को होगा और उन्हें पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। सीएम आतिशी ने कहा कि, 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने और उन्होंने एक सपना देखा कि चाहे गरीब से गरीब परिवार का बच्चा हो लेकिन उसे शानदार शिक्षा मिलनी चाहिए, दुनिया में सबसे अच्छे अवसर मिलने चाहिए।
तभी से इस शिक्षा क्रांति की शुरुआत हुई। इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि, मुकुंदपुर गांव की घनी आबादी और संकरी गलियों के बीच बना स्कूल का ये शानदार ब्लॉक प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की बदौलत अब गरीब का बच्चा गरीब नहीं बनता, अच्छी शिक्षा पाकर अपने सपने पूरे करता है।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश