We Women Want Event : कड़ी मेहनत से आप कुछ भी हासिल कर सकते हो : इरा सिंघल

0
493
We Women Want Event

आज समाज डिजिटल, (We Women Want Event) : वी वीमेन वांट के आज के एपिसोड में आपको आईएएस अधिकारी इरा सिंघल (IAS officer Ira Singhal) नजर आएंगी, जोकि सभी को खासकर महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। आपको बता दें कि इरा सिंघल स्कोलियोसिस से पीड़ित हैं। इस बीमारी के कारण हाथों की मूवमेंट प्रभावित होती है, लेकिन इस सबके वावजूद अपने सपने को पूरा करने के लिए वह सिविल सेवा परीक्षा में बैठी और 2014 में आयोजित उक्त परीक्षा में टॉप भी किया।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सहित कई विभागों की ब्रांड एंबेसडर

जी हां, इरा (30) प्रिया सहगल, वरिष्ठ कार्यकारी संपादक Newsx के साथ आज मंच पर खुलासा करती नजर आएंगी कि उन्हें कभी हार नहीं मानने की भावना ने काफी प्रेरित किया और उन्हें अपने माता-पिता, विशेष रूप से पिता का काफी समर्थन मिला। उन्होंने बताया कि पिता ने मेरे साथ कभी भी शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के रूप में व्यवहार नहीं किया। मुझे लगता है कि परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है और वास्तव में उसने यह किया भी है। वह अब सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सहित कई विभागों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

We Women Want
We Women Want

शो में इरा बताती नजर आएंगी कि कैसे उन्होंने ऑनलाइनऔर ऑफलाइन दोनों तरह की स्थितियों से निपटान किया। वास्तव में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी शारीरिक अक्षमताओं ने उन्हें कभी परेशान किया तो उन्होंने जवाब दिया कि कुछ भी हासिल करने के लिए ऐसा नहीं है जो उन्होंने अभी तक हासिल न किया हो। हम विजेताओं का जश्न मनाते हैं लेकिन जरूरतमंद लोगों तक भी पहुंचते हैं और उनके समाधान खोजने में भी मदद करते हैं।

We Women Want
We Women Want

हर शनिवार यहां देखें वी वीमेन वांट के ताजा एपिसोड

न्यूजएक्स पर हर शनिवार शाम 7.30 बजे ‘वी वीमेन वांट’ के ताजा एपिसोड देखें। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में फिर घटी दिल दहलाने वाली घटना, नशेड़ी युवक ने पूरे परिवार को मार डाला

ये भी पढ़ें : आलिया भट्‌ट की डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए हुई, पहले भी इन सेलेब्स की हो चुकी है सी सेक्शन डिलीवरी

ये भी पढ़ें : बदले बदले लुक में नजर आएंगे एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स, नई गाइडलाइन जारी 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook