Punjab News Update : प्रदेश को जल्द कचरा मुक्त बनाएंगे : सौंद

0
10
Punjab News Update : प्रदेश को जल्द कचरा मुक्त बनाएंगे : सौंद
Punjab News Update : प्रदेश को जल्द कचरा मुक्त बनाएंगे : सौंद

कैबिनेट मंत्री ने किया खुलासा, खन्ना से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

कूड़े संबंधी की गई शिकायत पर 60 मिनट में होगी कार्रवाई

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को एक बार फिर से रंगला पंजाब बनाने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार प्रयत्नशील है। पिछले ढाई साल में सरकार द्वारा कई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं जिससे प्रदेश की नुहार को बदला जा रहा है। इस सबमें सरकार एक और बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है और वह होगा कूड़ा मुक्त पंजाब। यह बात प्रदेश के उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कही। उन्होंने कहा कि पंजाब को कूड़ा मुक्त करने के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत खन्ना शहर से की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : सुखबीर बादल को बचाने में जुटा शिअद : जागीर कौर

एक साल के लिए होगा प्रोजेक्ट

इस उद्देश्य के लिए पंजाब सरकार द्वारा 4 करोड़ 8 लाख 12 हजार 850 रुपये की राशि जारी की गई है। 1 दिसंबर 2024 से इस प्रोजेक्ट की शुरूआत एक वर्ष के लिए की जा रही है। इस पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद इस को पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री और खन्ना के विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश को कूड़ा मुक्त करने के लिए प्रयासशील है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पंजाब का पहला पायलट प्रोजेक्ट खन्ना शहर से शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मतलब प्रस्त नेताओं को सबक सिखाएं : सीएम

हर घर से उठाया जाएगा कूड़ा

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शहर के हर वार्ड के हर एक घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके उठाया जाएगा। सौंद ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के आने से शहर के किसी भी अन्य पॉइंट पर कूड़ा नहीं फेंका जाएगा, जिससे शहर के सभी वार्डों से कूड़ा खत्म हो जाएगा और शहर की दिखावट सुंदर और खूबसूरत होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत खन्ना शहर के सभी आवासीय/व्यापारिक/रेहड़ी-फड़ी वालों को एक यूजर नंबर जारी करके एक ऐप के साथ जोड़ा जाएगा। कूड़ा इकट्ठा करने का बहुत ही कम बिल हर यूजर को मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News : कर्मचारियों की उचित मांगों का हल होगा : हरपाल चीमा

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद