Punjab News : मेडिकल लैब से जुड़े युवाओं को बेरोजगार नहीं होने देंगे : अमन अरोड़ा

0
86
मेडिकल लैब से जुड़े युवाओं को बेरोजगार नहीं होने देंगे : अमन अरोड़ा
मेडिकल लैब से जुड़े युवाओं को बेरोजगार नहीं होने देंगे : अमन अरोड़ा

Punjab News (आज समाज), संगरूर। प्रोफेशनल लैब टेक्नीशियन की संस्था जय मलाप द्वारा बियोंड द बैंच (ट्रांसफॉर्मिंग एक्सीलेंस इन मेडिकल लैब प्रैक्टिस) कांफ्रेंस का आयोजन जय मलाप के राज्य जय मलाप के राज्य अध्यक्ष जगदीप भारद्वाज अध्यक्ष जगदीप भारद्वाज की अगुवाई में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में किया गया ।

जिसमें कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डॉ. संजय मोदी, रजिस्ट्रार एलपीयू डॉ. मोनिका गुलाटी, डॉ. सुनैना आहूजा, प्रो. गुरिंदर सिंह विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में जय मलाप के राज्य अध्यक्ष जगदीप भारद्वाज और महासचिव राजन वेक्टर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एएचपी बिल जोकि कॉरपोरेट कंपनियों के दबाव के चलते लाया जा रहा है जिसमें लैब टेक्नीशियन की परिभाषा को गलत तरीके से पेश किया गया है इस बिल का पूरा लैब टेक्नीशियन समुदाय विरोध करती है।

केंद्र सरकार अपने बलबूते पर हर राज्य में इस बिल को लागू करना चाहती है।यदि यह बिल लागू होता है तो पंजाब के लाखों युवा बेरोजगार हो जायेंगे। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भरोसा देते हुए कहा कि मेडिकल लैब से जुड़े लाखों युवाओं को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। अमन अरोड़ा ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का कोई भी बिल पुराने मेडिकल लैब प्रोफेशनल को प्रभावित करने वाला नहीं होना चाहिए।राज्य सरकार ऐसे बिलों का समर्थन कभी नहीं करेगी।