मुख्यमंत्री ने निशान-ए-इंकलाब प्लाजा लोकार्पित किया
Punjab Breaking News (आज समाज), एसएएस नगर (मोहाली) : पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि यदि आज हम आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं तो यह उन महान शहीदों की देन है जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी अपने शहीदों की कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए और पंजाब शहीदों के सपने साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। वे एयरपोर्ट रोड पर 5 करोड़ रुपए की लागत वाले निशान-ए-इंकलाब प्लाजा, जहां शहीद भगत सिंह की 30 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित है, को जनता को समर्पित करने के दौरान बोल रहे थे।
हर पल शहीदों को याद किया जाए
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महान शहीद को सिर्फ उनके शहीदी दिवस (23 मार्च) या जन्मदिन (28 सितंबर) पर ही याद नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि हर पल याद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्लाजा हमारी युवा पीढ़ियों को महान शहीद के नक्शे-कदमों पर चलने और देश की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करेगा। भगवंत मान ने आशा व्यक्त की कि यह प्लाजा इस महान शहीद के योगदान से अवगत कराकर देश-विदेश से आने वाले मुसाफिरों के लिए मार्गदर्शक साबित होगा।
राज्य सरकार के अथक प्रयास से एयरपोर्ट का नाम बदला गया
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में से किसी ने भी इस हवाई अड्डे का नाम महान शहीद के नाम पर रखने की कोशिश नहीं की, लेकिन पदभार संभालने के बाद उनकी सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डे, विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों का नाम रखना उनकी गौरवशाली विरासत को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर के थाने में धमाका, क्षेत्र में दहशत
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी नारायण चौड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि महान देशभक्तों के सपनों के अनुरूप पंजाब की तरक्की और लोगों की खुशहाली सुनिश्चित करना राज्य सरकार का कर्तव्य है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश सरकार के ठोस प्रयासों से पंजाब जल्द ही देश भर में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : रेशम उत्पादन में हुई उल्लेखनीय वृद्धि : भगत