कहा, पंजाबवासियों की उम्मीदों पर 100% खरा उतरूंगा

Punjab Tourism (आज समाज), चंडीगढ़ : विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पंजाब के पर्यटन मंत्री तरुन प्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सरकार की वचनबद्धता को दोहराया। इस दौरान सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे राज्य की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाली जगहों को और समृद्ध करने के लिए नए कदम उठाएंगे।

इसके चलते दुनिया भर के पर्यटक पंजाब आकर यहां के लजीज भोजन, मेहमाननवाजी और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि निवेश प्रोत्साहन, श्रम, आतिथ्य, उद्योग और वाणिज्य, और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभागों की जिम्मेदारी को भी वे समर्पित भावना के साथ निभाएंगे, ताकि पंजाब की प्रगति और खुशहाली को सुनिश्चित किया जा सके।

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी लगन, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे पंजाबवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। सौंद ने बताया कि ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए जो नीतियां और योजनाएं पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, उन्हें हर पंजाबी तक पहुंचाने के लिए वे अपने प्रयासों को और तेज करेंगे।

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आज संभाला कार्यभार

इससे पहले सौंद ने आज पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों, निवेश प्रोत्साहन, श्रम, आतिथ्य, उद्योग और वाणिज्य, और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री के रूप में अपना पदभार संभाल लिया। उन्होंने बड़े सादगीपूर्ण ढंग से परिवार की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। अरदास के बाद उनके पिता भुपिंदर सिंह सौंद, माता सुखविंदर कौर और पत्नी कमलप्रीत कौर ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। इस अवसर पर उनके दोनों बच्चे, नवराज सिंह, जसकीरत कौर और उनके बड़े भाई रमनजीत सिंह सौंद भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Unnat Kisan Mobile App : पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में मदद करें किसान : कृषि मंत्री

ये भी पढ़ें : Sunil Jakhar Resigned : पंजाब भाजपा को सुनील जाखड़ ने दिया झटका